मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा में एक वर्ष पूर्व हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस सैनिकों की बरसी पर कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मैं शामिल नौजवानों ने शहीद स्तम्भ पर फूल चढ़ाकर मोमबत्तियां लगाई व दो मिनट...
पुलवामा में एक वर्ष पूर्व हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस सैनिकों की बरसी पर कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मैं शामिल नौजवानों ने शहीद स्तम्भ पर फूल चढ़ाकर मोमबत्तियां लगाई व दो मिनट का मौन रखा।
वैभव भदौरिया के नेतृत्व में हुआ कैंडल मार्च रेलमण्डी से शुरू होकर लुधपुरा, स्टेशन रोड, सिरसा नदी पुल, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार, केला गमा देवी मन्दिर, लोहा मंडी, जैन बाजार, सराय खाम, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास, बड़ा चौराहा, पालिका बाजार, रामलीला की मड़ैया, लंका तिराहा होकर हिन्दू विद्यालय इण्टर कालेज पहुंचे। यहां शहीद स्तम्भ के समक्ष मोमबत्तियां जलायीं व पुष्प अर्पित किए। कैंडल मार्च में युवराज चौहान, सुमित यादव, हार्दिक प्रताप, तरुण मिश्र, प्रिंस भदौरिया, हर्षित सक्सेना,प्रशान्त माथुर,अर्पित कुशवाहा, अवनीश कुमार, हरिओम प्रजापति, रितिक, अश्वनी कुमार, रंजन ठाकुर, प्रांशु जैन, अनुभव यादव, प्रियांक ठाकुर, आशीष कुमार पांडेय शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।