इटावा में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल एक और युवक की मौत
Etawah-auraiya News - सोमवार रात मोहनपुर गांव के पास सड़क हादसे में 18 वर्षीय कुलदीप की मौके पर मौत हो गई। उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक, समीर उर्फ तसलीन, मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी...

जसवंतनगर रोड पर मोहनपुर गांव के पास सोमवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक और युवक की मौत हो गई। जबकि जन्मदिन मनाकर लौट रहे 18 वर्षीय कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी, उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल थे। मंगलवार को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में 18 वर्षीय समीर उर्फ तसलीन ने भी दम तोड़ दिया। सैफई क्षेत्र के लरखौर गांव निवासी कुलदीप 18 वर्षीय पुत्र सुरेश अपने दोस्तों विपिन कुमार 20 वर्षीय पुत्र रामअवतार निवासी चांदनपुर , समीर उर्फ तसलीन 18 वर्षीय पुत्र शमसुद्दीन निवासी चांदनपुर और अमित 19 वर्षीय पुत्र हरेंद्र निवासी लरखौर के साथ सैफई आया था। जन्मदिन मनाने के बाद चारों बाइक और साइकिल से लौट रहे थे। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे मोहनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया था। कुलदीप के बाद समीर उर्फ तसलीन की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, अन्य दो घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।