Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Death of Sanitation Worker Kamlesh Kumar After Assault in Itawa

रॉड मारने से घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान मौत

Etawah-auraiya News - इटावा के गांव सुल्तानपुर कला में सफाई कर्मी कमलेश कुमार पर हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 12 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी से लौटने पर बच्चों की लड़ाई के बीच में कौशल और अन्य ने लोहे की रॉड से...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 25 Nov 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुल्तानपुर कला निवासी सफाई कर्मी कमलेश कुमार 48 वर्ष पुत्र अमर सिंह 12 अक्टूबर 2024 को बढपुरा ब्लॉक से ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट कर आए थे। घर पहुंचते ही बच्चों की लड़ाई का बीच बचाव करने लगे तभी गांव के ही कौशल पुत्र दीनदयाल, गोलू पुत्र कौशल, मंगल पुत्र रामजीलाल दीपक पुत्र रामजीलाल लता पत्नी रामजीलाल ने कमलेश कुमार के पीछे से सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे सफाई कर्मी कमलेश कुमार के सिर में काफी गंभीर चोट आई।जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कमलेश कुमार की नाजुक हालत देख डॉक्टर ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। तब से उनका वहीं इलाज चल रहा था। चोट गंभीर होने के कारण रविवार को उनकी मौत हो गई। ग्वालियर पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। शव गांव सुल्तानपुर कला आते ही घर में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें