सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बेसिक कोर्स मेडिकल एजुकेशन पर कार्यशाला
इटावा में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह ने चिकित्सा शिक्षा के दक्षताओं को बेहतर बनाने और...
इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय मे तीन दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत बेसिक कोर्स मेडिकल एजुकेशन कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया है। कुलपति नें कहा कि इस तरह के कार्यशाला से चिकित्सा शिक्षा के दक्षताओं चिकित्सा शिक्षण, लक्ष्य व उद्देश्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न आयामों सहित चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न समसामयकि विषयों पर विचार-विमर्श कर उन्हें चिकित्सा शिक्षा में लाना है। ताकि संकाय सदस्य टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजुकेशन की आधुनिक तकनीकी को अपनाकर भावी चिकित्सको को मरीज हित मे अच्छी शिक्षा दे सके। कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ रवि रंजन ने बताया कि कार्यशाला में चिकित्सा शिक्षक और ज्यादा अच्छे तरीके से एमबीबीएस के बच्चों को पढ़ा सकेंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल संकाय सदस्यो को पाठ्यक्रम की बुनियादी जानकारी के साथ- साथ 'टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजुकेशन' की आधुनिक तकनीकी एवं समूह में कार्य करने के तौर तरीके सिखाये गये। प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के 30 चिकित्सक, शिक्षकों नें भाग लिया है। एनएमसी के हिसाब से यह कार्यशाला अति महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय में चिकित्सा शिक्षकों के लिए इस तरह के कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. डा रमाकांत यादव, संकाय अध्यक्ष प्रो. डा आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डा एसपी सिंह, कुलसचिव प्रो. डा चंद्रवीर सिंह तथा एनएमसी कोऑर्डिनेटर प्रो. डा धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।