Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाThree arrested for indecency and assault from police

पुलिस से अभद्रता व हमला करने के मामले में तीन गिरफ्तार

चकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद कस्बा के तकिया बस्ती में अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 17 May 2021 11:03 PM
share Share

-उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर सहित छह केन्द्रों का किया गया जीर्णोद्धार

-अब एएनएम के अलावा सभी केन्द्रों पर सीएचओ की भी लगी ड्यूटी

उदवंतनगर, एक संवाददाता।

प्रखंड के आधा दर्जन स्वास्थ उप केन्द्रों को अपग्रेड कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना दिया गया है। अब इन केंद्रों पर लोगों को पहले से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रखंड के बेलाउर, सरथुआं, कुसुम्हां, कसाप, बीबीगंज और मसाढ़ गांव स्थित स्वास्थ उप केन्द्रों का जीर्णोद्धार कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना दिया गया है। पहले स्वास्थ उप केन्द्र पर एक एएनएम कुछ देर के लिए लोगों के हल्के इलाज और टीकाकरण के दिन ही केन्द्र पर जाती थी। अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने से एक एएनएम के अलावा जीएनएम लेवल के सीएचओ की ड्यूटी रोजाना रहेगी। ओपीडी के रूप में दिन में ग्रामीण इलाके के मरीजों का इलाज होगा और जरूरी दवायें भी मुफ्त में मुहैया करायी जायेंगी। साथ ही सीएचओ मरीजों को दवाएं लिख सकेंगी। कोरोना सहित अन्य शिशु टीकाकरण का कार्य भी इन केन्द्रों पर समय से किये जायेंगे। प्रखंड के इन छह केन्द्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में भवनों का जीर्णोद्धार कर चालू भी कर दिया गया है। सभी केन्द्रों पर सीएचओ की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल बेलाउर व सरथुआं एक ही सीएचओ के प्रभार में चल रहा है।

जिप सदस्य ने डीएम को दिया धन्यवाद

उदवंतनगर पूर्वी क्षेत्र की जिप सदस्य वंदना देवी ने इसके लिए शुक्रवार को डीएम से मिलकर सम्मानित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। जिप सदस्य ने बताया कि बेलाउर सहित अपने इलाके के कई स्वास्थ उप केन्द्रों को अपग्रेड कर अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र बनाने की मांग की थी। अब बेलाउर सहित अन्य कई केन्द्र अपग्रेड कर दिये गये हैं। इसे लेकर डीएम को धन्यवाद दिया और बेलाउर में अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र बनने की उम्मीद जतायी है।

-----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें