Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsThieves Use Deceptive Tactics to Steal 5000 from Victim in Firozabad

इटावा में जीजा कह बाइक पर बैठा पार किए पांच हजार रुपये

Etawah-auraiya News - फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की जेब काटकर टप्पेबाज बाइक सवारों ने पांच हजार रुपए चुरा लिए। शैलेंद्र कुमार को जीजा कहकर और दुकान के मुहूर्त का बहाना बनाकर बाइक पर बैठाया। थोड़ी दूर चलने के बाद उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 5 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

जीजा कहकर दुकान के मुहूर्त के बहाने बाइक पर बैठाकर टप्पेबाज बाइक सवार पॉकेटमारों ने एक व्यक्ति की जेब काटकर पांच हजार रुपए पार कर लिए। फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर में रहने वाला शैलेंद्र कुमार ऑटो से आकर यहां जसवंतनगर बस स्टैंड चौराहे पर दोपहर उतरा। उसके उतरते ही एक बाइक पर सवार दो युवक उसके समीप पहुंचे और जीजा कहकर उसके चरण स्पर्श करते हुए कहा कि थोड़ी दूरी पर मेरी दुकान का मुहूर्त हो रहा है वहां आपको बिठाकर ले चल रहे हैं लड्डू लेकर ही घर जाना । इस पर वह उनके झांसे में आकर उनकी बाइक पर बीच में बैठ गया। कुछ दूर इटावा रोड तक चलने के बाद एक बंद दुकान के सामने खड़े होकर उन्होंने उक्त व्यक्ति को उतार दिया कि दुकान अभी बंद है, खुलने वाली है यहीं रुकना तब तक मैं दूसरे रिश्तेदार को लेकर आ रहा हूं और दोनों बाइक सवार रफूचक्कर हो गए। इसी बीच उसकी निगाह उसकी कटी हुई जेबों पर पड़ी तो वह समझ गया कि यह मामला जेब कटी का है उसने बताया कि जेबकट पांच हजार रुपए ले गए हैं । वह कोल्ड स्टोर में शटरिंग का कार्य करता है, इसी सिलसिले में यहां आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें