Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाThieves burnt thousands of goods from three grocery stores

चोरों ने तीन किराना दुकानों से उड़ाया हजारों का माल

नगर क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा बंद कराए गए बाजार का चोरों ने जमकर फायदा उठाया। गुरुवार की रात चोरों ने कस्बा के किराना बाजार में स्थित तीन दुकानों की छत काटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 11 July 2020 10:43 PM
share Share

नगर क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा बंद कराए गए बाजार का चोरों ने जमकर फायदा उठाया। गुरुवार की रात चोरों ने कस्बा के किराना बाजार में स्थित तीन दुकानों की छत काटकर उसमें रखे लाखों रुपए का माल समेट ले गए। चोर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसके चलते चोर पकड़े जाने के डर से उसकी डीबीआर सिस्टम को भी उठा ले गए। शुक्रवार की देर शाम घटना की जानकारी होने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौका मुआयना कर पुलिस जांच में जुट गई।

शुक्रवार की देर शाम कस्बा के किराना बाजार में उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां स्थित तीन दुकानों में एक साथ चोरी हो जाने की जानकारी पर लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद दुकानदारों को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने जब अपनी दुकान खोलकर देखी तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा किसी की दुकान की छत कटी हुई थी तो किसी की दीवार। जिसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। लोहा मंडी निवासी सुनील जैन ने बताया कि किराना बाजार में किराने की दुकान है। वह गुरुवार को रोज की तरह दुकान बंद कर घर आ गए थे। शुक्रवार को प्रशासन के आहवान पर बाजार बंदी होने से दुकान नहीं खोली गई। लेकिन शुक्रवार देर शाम दुकान की चोरी होने की सूचना मिली तो जाकर देखा कि चोरों ने दुकान की छत काटकर हजारों का सामान चुरा लिया। इतना ही नही पड़ोस के ही दो अन्य दुकानदार अतिशय जैन व एकांश जैन की दुकान में भी छत कटी देख उनके होश उड़ गए। दुकानों में सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। चोर तीनों दुकानों से परचून, किराना, घी के डिब्बों व नगदी समेत एक डेढ़ लाख रुपए का माल पार कर ले गए। वहीं चोरों ने देशी घी विक्रेता अतिशय जैन की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर, एलईडी भी उखाड़ ले गए। जिससे वे पकड़े न जा सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई। बाद में पीड़ितों ने थाने पहुंचकर चोरी की की लिखित तहरीर दी है। जिसमें तीनों ने लाखों रुपए का सामान चोरी होने की जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें