Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTheft at Wedding 50 000 INR and Jewelry Stolen in Jaswantnagar
मैरिजहोम से नामजद ने जेवर नगदी भरा पर्स चुराया
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर में एक शादी समारोह के दौरान भाभी रुवी का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 50 हजार रुपए, दो सोने की अंगूठियाँ, कान के झुमके और एक मोबाइल था। पुलिस ने रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। यह घटना...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 26 Nov 2024 10:05 PM
जसवंतनगर। थाना में सैफई क्षेत्र में गांव अमरसीपुर में रहने वाले बृजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई योगेंद्र की बारात 22 नवंबर को इस थाना क्षेत्र में सैफई रोड पर एक मैरिज होम पर आई थी, अगले दिन 23 नवंबर सुबह भाभी रुवी पत्नी राघवेंद्र का पर्स जसवंतनगर में मोहल्ला गुलाबबाड़ी में रहने वाले रजत ने चुरा लिया। पर्स में 50 हजार रुपए नगद दो सोने की अंगूठी, कान के झुमके, एक मोबाइल था जो चोरी कर लिया गया था पुलिस ने रजत के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।