हल्की बरसात में ही तालाब बन गई गुलाबपुरा की सड़क

बसरेहर। संवाददाता बरसात से पहले हुई हल्की बरसात में ही गांव को जाने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 20 May 2021 11:32 PM
share Share

बसरेहर। संवाददाता

बरसात से पहले हुई हल्की बरसात में ही गांव को जाने वाली सड़क तालाब बन गई है जिस पर आवागमन मुश्किल है। बसरेहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर राहिन के मजरा गुलाबपुरा में पहली बरसात के बाद ही सड़क पर कीचड़ हो गया और बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है। इससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।

यह सड़क पहले से ही खराब थी बरसात ने इसकी दशा और भी बिगाड़ दी। गांव में रहने वाले जितेंद्र यादव सहदेव सिंह, नारायण, गणेश, राम, पीयूष यादव का कहना है कि पुलिया से लेकर जाहरवीर बाबा के मंदिर तक सड़क काफी खराब है लेकिन इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे गांव वालों को परेशानी होती है। अभी बरसात से पहले ही हुई हल्की बरसात में सड़क तालाब बन गई है तो फिर बरसात में और बुरा हाल होगा। गांव के लोगों को इसी बदहाल सड़क से गुजरना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है ताकि आने जाने में कठिनाई ना हो। एक बार इस सड़क पर निर्माण का पत्थर भी लगाया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें