4150 पर पहुंच गया संक्रमित लोगों का आंकड़ा, दो और मौत
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो रही है। ऐसे में शनिवार को दो और लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। जिले में अब तक 65 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।...
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो रही है। ऐसे में शनिवार को दो और लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। जिले में अब तक 65 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि संक्रमित लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि शनिवार तक कुल 3638 लोग स्वस्थ होने की सूचना मिली है। वहीं जिले में 447 एक्टिव केस बचे हुए।
शनिवार को सीडीओ राजा गणपति आर ने जानकारी देते हुए बताया कि भरथना क्षेत्र के बोजरेईनगर के रहने वाले 50 वर्षीय सत्य प्रकाश को 30 सितंबर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया। लखना बकेवर के कृष्णा मुहाल की 56 वर्षीय सूरजमुखी नाम की महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को सामने आए 47 मामलों में सिविल लाइन क्षेत्र के सेंट्रल बैंक में चार लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा दिव्यांशी हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी में तीन लोग संक्रमित पाए गए, जबकि पंजाबी कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमण की चपेट में है। इसके अलावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में दो लोग संक्रमित पाए गए। शहर के पक्का बाग, मड़ैया शिवनारायण, रानी बाग, कुंडरिया बकेवर, विजयनगर, करमगंज, फ्रेंड्स कॉलोनी, यशोदा नगर, अशोक नगर आश्रम वाली गली, एचएन नगर समेत अन्य इलाकों में संक्रमित लोग पाए गए हैं। वहीं सीओ सैफई की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।