Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाThe coronation of Corona did not stop in the district four killed 432 newly infected

जिले में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, चार की मौत,432 निकले नये संक्रमित

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 April 2021 11:02 PM
share Share

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक साथ 432 संक्रमित निकले है वहीं चार लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है और 135 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। शुक्रवार को एक साथ 406 संक्रमित निकले थे। 2 दिनों में संक्रमितों की संख्या 838 पहुंच गई है। इनमें 29 बच्चे भी शामिल है। अभी भी एमसीएच विंग में खुले कोविड अस्पताल में 42 मरीज भर्ती है जिनमें एक दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई थी।

पिछले दस दिनों में कोरोना का संक्रमण जिले में काफी तेजी से फैला हुआ है। 1 अप्रैल को जिले में मात्र 3 संक्रमित निकले थे। लेकिन उसके बाद से लगातार संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो रहा है। 12 अप्रैल के बाद से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बार बच्चे व युवा सबसे ज्यादा संक्रमण का शिकार हो रहे है। पिछले 3 दिनों में 77 बच्चे जिले में संक्रमित हो चुके हैं। वहीं शनिवार को 2 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के 29 बच्चे संक्रमित निकले हैं। 22 अप्रैल को 25 व 23 अप्रैल को 24 बच्चे संक्रमित निकले थे। इस समय सहालग भी चल रहा है ऐसे में लोग शादियों में जाने से भी नहीं चूक रहे हैं । मैरिज होम में बड़ी बड़ी दावत दी जा रही है वही धूम-धड़ाके के साथ बरात भी निकल रही है और लोग काफी संख्या में शादी विवाह में शामिल भी हो रहे। ऐसे में एक दूसरे से संक्रमण और ज्यादा फैल रहा है। जिले की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है लेकिन इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

शनिवार को जिले में 438 नए पॉजिटिव केस निकले हैं। इनमें 120 केस इटावा अर्बन, 291 केस रूरल क्षेत्र तथा 21 लोग अन्य क्षेत्रों के शामिल है। इनमें से 73 लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई थी। जबकि 2 लोगों की जांच टू नॉट मशीन से की गई थी। इसके अलावा 357 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी। जिले में शिवा कॉलोनी, विजयनगर, सैफई मेडिकल कॉलेज, रामगंज, फ्रेंड्स कॉलोनी, कर्री, टीबी हॉस्पिटल केंपस, जिला अस्पताल, तुलसीपुर, बसरेहर, एसडी फील्ड, फ्रेंड्स कॉलोनी, सिविल लाइन, जुगरा मऊ ,अजीत नगर, न्यू कॉलोनी, सैफई ,ब्रजराजनगर भरथना, नगरिया सरावा ,तहसील भरथना, सलेमपुर, सरहौल सीएससी सैफई, सीएससी राजपुर, नगला गौर ,थाना बढ़पुरा, अड्डा जालिम ,नगला परमजीत, लोहिया कला, चौबिया थाना, कल्पना नगर ,विनीत बिहार कॉलोनी, हरी शंकर पुरम कॉलोनी ,गांधीनगर, कटरा बल सिंह, मेडिकल केयर यूनिट, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, उसराहार ,नवादा, बादरीपूठ,नुमाइश चौराहा, अड्डा गूलर, शाहकमर,लोकनाथपुर,विहारी भटपुरा, नए गुरुद्वारे के पास, दीनापुर, नगला दूज, नगला राठौर , बकेवर , न्यू बस स्टैण्ड, करमगंज,पैरामेडीकल कालेज, इकदिल, आलमपुरा एकधरा, ओम शांति कॉलोनी, घटिया अजमत अली, रामलीला रोड, लालपुरा, मेवाती टोला, मुन्नी का अड्डा, शिव नगर, आईसीआईसीआई बैंक, झूलेलाल कॉलोनी ,मेवाती टोला ,चंद्रपुरा ,यशोदा नगर, कृष्णापुरम, जिला जेल, दुर्गापुरा , हरसोली, पत्ता बाग, ड्रीम लैन्ड ,न्यू तुलसी नगर,कोरथ शिवपुरी,कोकपुरा,शिवराम नगर, ददरा, जगत नगर, विद्युत पावर हाउस कॉलोनी ,जय भारत कॉलोनी, नया शहर, पिलखर, सरसई नावर,गाड़ी पुरा, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल पुराना भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा, मड़ैया शिवनारायन, पचावली, मेहतर टोला, प्राथमिक विद्यालय नौरंगाबाद पक्का बाग आदि क्षेत्रों में संक्रमित निकले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें