कार्टून डांस प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा सभी का मन
जसवंतनगर में बचपन ए प्ले स्कूल में शुक्रवार को कार्टून दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नन्ने- मुन्ने बच्चे कार्टून परिधान में सजकर स्टेज पर थिरके तो अभिभावक उन्हें निहारते...
जसवंतनगर में बचपन ए प्ले स्कूल में शुक्रवार को कार्टून दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नन्ने- मुन्ने बच्चे कार्टून परिधान में सजकर स्टेज पर थिरके तो अभिभावक उन्हें निहारते रहे।
ग्राम कैस्त में स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इस दौरान बच्चों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना, गुरुवंदना प्रस्तुत की। बच्चों ने अपने चेहरों पर विभिन्न तरह के कार्टून चेहरे सजाकर रोमांचक कर कई तरह के गीत व ग्रुप डांस किए। छात्र-छात्राओं ने मोटू, कद्दू, गोलू, भिन्डी, पतलू की भेशभूषा में सजकर उनकी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि स्कूल एमडी राहुल दीक्षित ने अतिथियों व अभिभावकों से अपील की कि वह छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए उनकी गतिविधि पर ध्यान दें। प्रतियोगिता में अक्षांश प्रथम, दितीय पलाक्षी व शौर्या तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर अनीता, मेनका, सपना, रूबी, बैशाली, स्प्रिया आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।