प्रशासन ने दिया नॉनवेज जोन बनाने का तुगलकी फरमान
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद उ.प्र.उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित की अध्यक्षता में...
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
उ.प्र.उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित की अध्यक्षता में मुर्गा व्यवसायियों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों ने बताया शहर प्रशासन ने बिना उचित कारण के उनका कई साल पुराना व्यापार बन्द करा दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि शहर में नॉनवेज जोन बनाने का तुगलकी फरमान नगर पालिका को जारी कर दिया है ,जबकी नगर पालिका ईओ से जब मिला गया तो उन्होंने नगर पालिका के पास इस तरह का कोई जोन बनाने के लिये कोई जगह पालिका के पास न होने की बात कही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि शहर के करीब 35-40 मुर्गा व्यवसाई प्रशासन की बेरुखी से भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके हैं। एक तरफ सरकार रोजगार दे नहीं पा रही है और दूसरी तरफ इस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं, जबकि प्रदेश सरकार मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को चला रही है, दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन द्वेषवश प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने को आमादा है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि अगर शहर प्रशासन ने अपना तानाशाही रवैया नहीं छोड़ा तो व्यापार मंडल को आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा और इस मामले को प्रदेश स्तर तक ले जाना पड़ेगा। बैठक में शफी अहमद, कामरान खान, जैनुल आब्दीन, नईमुदीन, शमीम खान, रफीऊद्दीन, अजीम, शकीलुदीन, इमरान सिदीकी, असलम खान आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।