कपड़ा व्यापारी की मौत, परिवार में पांच और संक्रमित
Etawah-auraiya News - जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से जिले में एक्टिव केस की संख्या काफी कम हो गई है। शनिवार को एक व्यक्ति...
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से जिले में एक्टिव केस की संख्या काफी कम हो गई है। शनिवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 67 पर पहुंच गई है। वहीं मृतक के परिवार में पांच लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। जबकि सराय दयानत में भी एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाये गए।
जिले में अब तक कुल 4381 लोग संक्रमण की चपेट में आए है, जबकि शनिवार को 33 नए मामले भी सामने आएं है। शहर के भरथना चौराहा पर वैभव गारमेंट के संचालक कपड़ा व्यापारी उदय वीर सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गयी। बताया गया कि उन्हें 8 अक्टूबर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया। व्यापारी की मौत के बाद जिले में अब तक 67 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। शनिवार को आए मामलों में कपड़ा व्यापारी के परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी संक्रमण की चपेट में आयीं है। जिनमें में एक तीन साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा सराय दयानत में आठ साल के एक बच्चे समेत कुल पांच लोग संक्रमित पाए गए। शहर के कमला कॉलोनी में दो लोग संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा पुरबिया टोला, आनंद नगर, पिपरीपुरा भरथना, सैफई, पशु अस्पताल बकेवर में दो, माखन मुहाल लखना, नगला चांद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जसवंतनगर, कोकपुरा, यशोदा नगर ,पीवीटी हॉस्पिटल, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी, सीएचसी महेवा, सराय शेख, सराय मिट्ठे आदि क्षेत्रों में भी संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। वहीं शनिवार तक कुल 3934 लोग संक्रमण की चपेट से मुक्त हो चुके हैं, जबकि जिले में 380 एक्टिव केस अभी भी मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।