Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTej Pratap Yadav Files Nomination for Karhal By-Election

सपा संस्थापक और पिता की समाधि पर माथा टेककर नामांकन को गये तेज प्रताप

Etawah-auraiya News - फोटो सं.36. सैफई में स्व.मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर माथा टेककर आर्शीवाद लेते करहल विधानसभा के सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव। सैफई। संवाददातामै

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 21 Oct 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

सैफई, संवाददाता। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव नामांकन कराने के लिए सोमवार की सुबह सैफई से रवाना हुए। नामांकन में जाने के पहले उन्होंने हवन किया और सपा संस्थापक स्व.मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाकर माथा टेककर प्रार्थना की। तेज प्रताप यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से कुछ दिन पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था। इससे खाली हुई सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। करहल विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन कराने के लिए तेज प्रताप यहां से समर्थकों संग रवाना हुए। उन्होंने सोमवार की सुबह 10.30 बजे हवन किया। इसके साथ ही बाद सैफई मेला ग्राउंड में बने स्व.मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए और माथा टेककर प्रार्थना कर जीत का आशीर्वाद मांगा। उसके बाद सैफई पेट्रोल पंप रोड स्थित अपने पिता स्व.रणवीर सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करके तेज प्रताप ने आशीर्वाद लिया। उनके साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, विधायक प्रदीप यादव, चंदगीराम यादव, राजवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

.

अखिलेश डिंपल के साथ लखनऊ से पहुंचे मैनपुरी

करहल से सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का नामांकन कराने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव एवं सांसद डिंपल यादव लखनऊ से सीधे मैनपुरी पहुंचे। जबकि परिवार के ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, सांसद अक्षय यादव भी मैनपुरी पहुंचे और नामांकन में शामिल हुए। बता दें कि मैनपुरी से डिंपल यादव सांसद हैं और उनकी ही लोकसभा के अंतर्गत करहल सीट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें