मां की डांट से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगा जान दी
Etawah-auraiya News - फोटो 11 मौके पर छानबीन करती पुलिस बकेवर, संवाददाता। मां की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जान
बकेवर, संवाददाता। मां की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। थाना लवेदी क्षेत्र में गांव इंगुरी में रहने वाले राजू की 18 वर्षीय बेटी लाली ने आप अपनी मां की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर घर में सभी के सो जाने के बाद मंगलवार देर रात घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है। पिता बुधवार सुबह खेत पर जाने के लिए कमरे से मोबाइल फोन उठाने पहुंचा तो उसने बेटी का शव पंखे पर लटका देखा तो शोर मचाया। पिता की आवाज सुनकर घर में मौजूद मां और छोटा भाई पहुंचा। लवेदी थाना प्रभारी कपिल चौधरी फोर्स तथा फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, टीम ने नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने छानबीन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। भाई पर्वत कुमार ने बताया है कि लाली घर के अंदर कमरे में अकेले ही सोती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।