Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTeachers Meeting in Saifai to Enhance School Development and Educational Strategies

इटावा में विद्यालयों को निपुण बनाने की बनाई गई रणनीति

Etawah-auraiya News - विकास खंड सैफई के उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेई में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नए शैक्षिक सत्र के लिए विद्यालयों को निपुण बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने शैक्षिक खेल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में विद्यालयों को निपुण बनाने की बनाई गई रणनीति

विकास खंड सैफई के उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेई में कुइयां संकुल के शिक्षकों की बैठक हुई। इस बैठक में नए शैक्षिक सत्र में विद्यालयों को निपुण बनाने की रणनीति और विद्यालय विकास पर चर्चा की गई । राज्य परियोजना की ओर से भेजे गए एजेंडे पर बिंदु वार चर्चा हुई। इसके साथ ही शिक्षकों ने शैक्षिक खेल, टीएलएम का प्रदर्शन ,शिक्षण योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया । बैठक में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने शिक्षकों को शिक्षण योजना बनाना तथा अभिलेखीकरण के विषय में जानकारी दी । उन्होंने कहा सभी शिक्षक नियमित रूप से दीक्षा ऐप का प्रयोग करें तथा निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से विद्यार्थियों का नियमित आकलन करते रहें । इसके साथ ही नियमित रूप से निपुण तालिका पर विद्यार्थी की प्रगति का लेखा जोखा रखे। जहां जहां स्मार्ट क्लास हैं उनका प्रयोग शिक्षण कार्यों में करते रहें ।

इस अवसर पर संकुल शिक्षक मंजू भदौरिया , अनुपम कौशल , निधि गुप्ता , अतिकुल जफर ,दिलीप कुमार, कमलेश कुमार , रोली दीक्षित, मंजरी , नीता शाक्य , अवधेश कुमार, एवं अंजना ,अतुल, अरविंद उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें