साइबर ठगी में राजस्थान का युवक तमिलनाडु पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु साइबर सेल ने राजस्थान के युवक मोहित परिहार को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने 50 हजार रुपए लेकर आठ बैंक खाते खुलवाए और साइबर ठगी की। मोहित ने बताया कि आलम अंसारी ने उसे इस काम के लिए...
इटावा। तमिलनाडु साइबर सेल पुलिस टीम ने भरथना से राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक पर आठ विभिन्न बैंक अकाउंट्स में साइबर ठगी का लेनदेन करने का आरोप है। तमिलनाडु के जिला थोथूकुड़ी साइबर थाना पुलिस ने भरथना पुलिस के साथ इसी क्षेत्र के गांव रतहरी से राजस्थान की राजधानी जयपुर में सांगनेर खंडेलवाल कॉलोनी में रहने वाले बिजेंद्र सिंह का 26 वर्षीय बेटे मोहित परिहार को गिरफ्तार किया। मोहित पर आरोप है कि उसने 50 हजार रुपए लेकर आठ बैंक खाते खुलवा कर बड़ी संख्या में लोगों से साइबर ठगी के माध्यम से ठग लिया है। लोगों को ठगने की घटनाएं तमिलनाडु राज्य में थोथूकुड़ी घटित हुई है। इस फर्जीवाड़े को लेकर के उक्त साइबर सेल में मुकदमा दर्ज किया गया। गहन जांच होने पर वारदात को अंजाम देने का आरोपी मोहित परिहार भरथना क्षेत्र में गांव खुसरूपुर रतहरी में अपनी बुआ के यहां आया हुआ था। वह 12 वीं तक पढ़ा हुआ है। वर्तमान में ओला उबर टैक्सी चला करके अपना जीवन यापन करता है। मोहित ने बताया कि राजस्थान के आलम अंसारी ने उसे 50 हजार का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में आठ खाते खुलवाए। जिसमें उसकी आधार आईडी, पैन कार्ड आदि इस्तेमाल किए गए। खाता खुलवाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि यह सभी खाते मोहित के नाम से खुले हुए हैं। उसका ऑपरेशन आलम अंसारी की ओर से किया जा रहा है, अब उसकी तलाश की जाएगी। मोहित परिहार को इटावा की अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमाइंड के जरिए उसे अपने साथ लेकर चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।