संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फांसी लगा मिला
Etawah-auraiya News - संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फांसी लगा मिला बकेवर, संवाददाता। विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी होने पर घर में
बकेवर। विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। बकेवर नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में रहने वाले नीतेश चौधरी ने बताया कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी चंद्रकांती ने किसी बात से क्षुब्ध होकर रविवार रात कमरे के अंदर छत के कुंडे में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा फोर्स तथा फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, टीम ने नमूने एकत्रित किए, पुलिस ने महिला का शव फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतिका महिला की शादी नो साल पहले हुई थी उसके दो बच्चे हैं। परिजनों को जानकारी हुई बच्चे व घर के अन्य लोगों को हुई तो वह रोने बिलखने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।