Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSurvey of 815 Houses Completed Illegal Occupants Identified in Kashiram Colony Itawa

आवासों के सर्वे का काम पूरा, अब होंगी कार्यवाही

Etawah-auraiya News - आवासों के सर्वे का काम पूरा, अब होंगी कार्यवाहीआज तय हो सकती है रुपरेखा, डीएम करेंगे समीक्षा इटावा। संवाददाता शहर के टीबी अस्पताल के पास बनी काशीराम क

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 26 Sep 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

इटावा, संवाददाता। शहर के टीबी अस्पताल के पास बनी काशीराम कॉलोनी में 815 मकान के सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब इनका संकलित डाटा जिला प्रशासन को दिया गया है और वहीं से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। दरअसल बड़ी संख्या में इन आवासों में आवंटित लोगों की जगह किराएदार अथवा अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग पाए गए थे। प्रशासन की ओर से छह अधिकारियों की अलग- अलग टीम गठित की गई थी। 51 ब्लॉक में बंटे 815 मकान के सर्वे में तीन दिन का समय लगा। इनमें एसडीएम जसवंतनगर, एसडीएम सैफई के अलावा एसडीएम सदर व न्यायिक भरथना, तहसीलदार व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम में गठित की गई थी। जिनके द्वारा सत्यापन का कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो भौतिक सत्यापन में 400 लोग अवैध रूप से अथवा किराएदार के रूप में यहां रहते हुए पाए गए हैं। फिलहाल पूरे डाटा को संकलित कराया जा रहा है जिससे ऐसे लोगों का अंतिम चिन्हाकंन कर उनके ऊपर कारवाई की जा सके। इन पर क्या कार्रवाई होगी इसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि पूरे मामले में डीएम अवनीश राय ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही थी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जो लोग आवास में किराएदार के रूप में रह रहे हैं यदि वह आवास के लिए पात्र हैं तो उनकी पात्रता को सुनिश्चित करते हुए पूर्व में आवंटित आवासों को निरस्त करके नए सिरे से आवास आवंटन किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें