Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsStudents were crushed by a tractor one dead and the other serious

छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचला,एक की मौत दूसरा गंभीर

Etawah-auraiya News - इकदिल हिन्दुस्तान संवाद देर शाम देर शाम कस्बा में कोचिंग पढ़कर साइकिल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 5 March 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

इकदिल हिन्दुस्तान संवाद

देर शाम देर शाम कस्बा में कोचिंग पढ़कर साइकिल से गांव लौट रहे दो छात्रों को भीमराव अंबेडकर स्कूल के पास बेकाबू टै्रक्टर ने रौंद दिया। हादसे में साइकिल चला रहे सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को ट्रैक्टर समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की बाद में सूचना देकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हादसे की जानकारी छात्रों के परिवारीजनों को हुई तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये।

हरचंदपुरा इकदिल के रहने वाले सुमन दोहरे का 14 वर्षीय पुत्र पुष्पक अपने घर के पड़ोस में रहने वाले महावीर सिंह दोहरे के 15 वर्षीय पुत्र संदीप के साथ कोचिंग पढ़ने इकदिल कस्बा गए थे। पुष्पक सातवीं व संदीप आठवीं का छात्र है। शुक्रवार की शाम 5 बजे जब दोनों इकदिल से कोचिंग पढ़कर जब साइकिल से वापस अपने गांव हरचंदपुर लौट रहे थे। तभी गाँव नगला परमंदि व भवानीपुर गाँव के पास स्थित भीमराव अंबेडकर विद्यालय के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे वक बेकाबू ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दोनो छात्रों को सामने से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल चला रहा पुष्पक ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही कुचल जाने से मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा संदीप गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर हादसा करके मौके से भाग रहे ड्राइवर को ट्रैक्टर समेत ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के पिटाई कर दी।

इधर घटना की जानकारी पर थाना इकदिल पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और ड्राइवर को ग्रामीणों से बचाकर अपनी हिरासत में लेकर थाने भिजवाया। औऱ घायल छात्र को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजकर मृतक छात्र कब शव को मोर्चरी में रखवाया। गाँव वालों ने बताया की ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। हादसे के जानकारी होने पर म्रतक व घायल छात्र के परिजन रोते बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दोनो छात्र रितोर के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे। मृतक छात्र के पिता सुमन मजदूरी करता है। उसके दो बेटों व दो बेटियों में पुष्पक दूसरे नंबर का था। घटना से माँ कुसमा देवी व अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रेक्टर ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें