छात्रा ने जहर पीकर जान गंवाई
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सैफई में मामा के घर पर रह रही छात्रा ने सोमवार रात
इटावा। संवाददाता सैफई में मामा के घर पर रह रही छात्रा ने सोमवार रात अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, उसने सैफई मेडिकल के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मध्य प्रदेश में जिला भिंड में थाना उमरई में रहने वाले रघुवीर सिंह ने बताया कि उसकी 19 साल की बेटी पूनम सैफई थाना क्षेत्र में गांव नगला छविनाथ में अपने मामा रामवीर के पास रहकर कई सालों से पढ़ाई कर रही थी। सोमवार रात साढ़े नौ बजे उसने किसी बात से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मंगलवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अक्सर वह पढ़ाई की वजह से तनाव में रहा करती थी, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सैफई थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।