Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाSticks poles in the family for Kanya Bhoj eight injured

कन्या भोज को लेकर परिवार में चले लाठी-डंडे, आठ घायल

बसरेहर। हिन्दुस्तान संवाद आशानंदपुर गांव में कन्या भोज को लेकर एक परिवार के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 21 April 2021 11:32 PM
share Share

बसरेहर। हिन्दुस्तान संवाद

आशानंदपुर गांव में कन्या भोज को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें दोनों ओर से आठ लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। झगड़े के पीछे कन्या भोज के अलावा पंचायती चुनाव भी विवाद की वजह मानी जा रही है।

थाना क्षेत्र के गांव आशानंदपुर में बुधवार की सुबह करीबन 9 बजे उस समय हड़कंप कट गया जब एक ही परिवार दो चचेरे भाईयों कौशलेन्द्र उर्फ गब्बू यादव व दूसरे पक्ष के दिनेश यादव के परिवार में कन्या भोज को लेकर विवाद हो गया। मामूली विवाद के बाद दोनों परिवार के लोग आमने सामने आ गए और देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा जिसमें ईट पत्थर के साथ लाठी डंडें भी चलने से गांव में हड़कम्प मच गया। इस झगड़े में दोनों ही परिवार की महिला व युवतियों समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से कौशलेंद्र उर्फ गब्बू पुत्र रामहरि सिंह, भूपेंद्र पुत्र बिजय वहादुर, भूरी पत्नी छोटू व दूसरे पक्ष से शालू पुत्री छोटे, प्रिया पुत्री रामौतार, रूबी, डोली पुत्रीगण दिनेश सहित आठ लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची बसरेहर थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को बसरेहर सीएचसी पहुंचाया लेकिन चोट अधिक होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इटावा अस्पताल ले जाकर पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर मामले की पड़ताल में जुट गई।

थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं लेकिन कई सालों से दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी। बुधवार को नवरात्रि के चलते कन्या भोज में जब कौशलेन्द्र ने दिनेश की बेटियों को घर बुलाने की बात कही तो उसने भेजने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर सात-सात लोगों के खिलाफ मारपीट, हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आशानंदपुर निवासी कौशलेन्द्र उर्फ गब्बू, बादल, रवीन्द्र, भूरी, भूपेन्द्र उर्फ करु, अनामिका रेनू, रीमा, रामौतार, प्रिया, रुबी, डौली, शालू, भूरी व को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें