Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsState-Level Sub-Junior Girls Hockey Tournament Concludes in Etawah

सब जूनियर हॉकी में लखनऊ छात्रावास टीम बनी चैम्पियन

Etawah-auraiya News - राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता आयोजन सम्पन्न फोटो- 14 राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते ए

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 15 Jan 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता। खेल निदेशालय और जिला खेल कार्यालय के समन्वय से महात्मा ज्योतिबा फुले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता की अंतिम दिन दो मैच तृतीय स्थान और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच खेल छात्रावास लखनऊ बनाम स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया। लखनऊ छात्रावास की ओर से 24वें मिनट में शोभा ने और 51वें मिनट में अपराजिता ने 1-1 गोल कर टीम को चैंपियन बनाया। मैन ऑफ द मैच शोभा को दिया गया। वहीं तृतीय स्थान के लिए गोरखपुर मण्डल और प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर मंडल ने 2-0 से यह मैच जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोरखपुर मण्डल की ओर से सृष्टि यादव ने 28वें और 35वें मिनट में दो गोल किए। मैन ऑफ द मैच सृष्टि को दिया गया। प्रतियोगिता के फाइनल दिन पर मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व विशिष्ट अतिथि ओलंपियन और 1988 के अर्जुन अवार्ड विजेता मोहिन्दर पाल सिंह ने विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ट गोलकीपर का पुरस्कार लखनऊ छात्रावास की शिवानी को दिया गया। बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज की रिती को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्पोर्ट्स कालेज की आरिका को दिया गया। जिला क्रीडाधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. मो. जियाउर्रहमान एवं नेहा टैक्निकल ऑफिसर, राजीव सक्सेना, अनवर फैयाज जज, अमित, शबनम, मुशीर, रश्मि, रिंकू चौधरी, तैयब खान, रफीक अहमद ने निभाई। इस मौके पर शाकिब खान, रणधीर सिंह, विजेन्द्र सिंह, रुकसार बानो, राखी राठौर, देवेन्द्र पाल, सुशीला, सवा बानो, नाजिश एकबाल, मो. शाहिद ने सहयोग प्रदान किया गया। संचालन मो. अतीक अहमद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें