Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSSP Sanjay Verma Ensures Refund of 10 000 Lost via UPI in Etawah
भूलवश दूसरे के खाता में गई रकम कराई वापस
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता एसएसपी संजय वर्मा के समक्ष थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सराय दयानत
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 5 Nov 2024 11:50 PM
इटावा। संवाददाता एसएसपी संजय वर्मा के समक्ष थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सराय दयानत के भव्य बघेल ने बताया कि बीते सात अक्टूबर को भूलवश यूपीआई के माध्यम से 10 हजार रुपए अंजान व्यक्ति के खाता में चले गए। एसएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह को रकम वापस कराने के निर्देश दिए इसके तहत थाना प्रभारी साइबर सेल टीम के साथ बैंक अधिकारी आदि से संपर्क करके मंगलवार को भव्य के खाता में शत प्रतिशत रकम वापस करा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।