Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाSpecial Camp for Toilet Beneficiaries on November 26 in Mahewa

शौचालय के शेष लाभार्थियों का सत्यापन कैम्प 26 को

महेवा में 26 नवंबर को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों के शौचालय लाभार्थियों के प्रार्थना पत्रों की जांच की जाएगी। एडीओ पंचायत ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 24 Nov 2024 10:29 PM
share Share

महेवा। ब्लॉक क्षेत्र के प्रांगण में 26 नवंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्राम पंचायतों में शौचालय के शेष लाभार्थियों के प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित गांव के सचिवों के द्वारा जांच कर पात्रता व अपात्रता कर सूची दी जाएगी। एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने सभी ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में इस आशय की मुनादी कराएं तथा पात्र छूटे हुए लाभार्थियों को आधार व बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर आने की सूचना देने का निर्देश दिया है। यदि इस कैंप के बाद भी किसी गांव में कोई लाभार्थी बंचित रहता है तो संबंधित सचिव की जिम्मेदारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें