सिपाहियों ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रिटायर्ड फौजी को पीटा
शहर के लाइन पार क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रिटायर्ड फौजी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर भरथना के तीन सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ...
शहर के लाइन पार क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रिटायर्ड फौजी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर भरथना के तीन सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। यदुवंश नगर नई मंडी के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रहलाद सिंह ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर एक शिकायतीपत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पैतृक गांव लोहरई पाता से मोटर साइकिल से अपने गांव बिरसिंहपुर भरथना आ रहे थे। नहर शाखा इटावा की उत्तरी नहर पटरी रोड पर घसारा पुल गुजरने के बाद शाम 6 बजे वह सड़क पर रुके तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की बाइक आकर उनसे भिड़ गई। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। जब उन्होंने घसारा नहर पुल पर तैनात पुलिस के सिपाहियों को इसकी जानकारी दी तो उक्त सिपाहियों ने बाइक सवारों को 300 रुपये लेकर वहां से भाग दिया। जब रिटायर्ड फौजी ने इसका विरोध किया तो उक्त सिपाहियों ने उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पहुंचे थानाध्यक्ष उनको लेकर थाने पहुंचे और बैठाए रखा, लेकिन कोई कार्रवाई नही की। एसएसपी ने मामले की छानबीन कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।