Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSMGI ANM GNM Students Inspire Differently Abled Children at Asha Niketan

एसएमजीआई के नर्सिंग छात्रों ने किया आशा निकेतन का भ्रमण

Etawah-auraiya News - इटावा में एसएमजीआई के एएनएम जीएनएम कोर्स के छात्रों ने दिव्यांग विद्यालय आशा निकेतन का दौरा किया। छात्रों ने वहां पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों से बातचीत की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 27 Nov 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on
एसएमजीआई के नर्सिंग छात्रों ने किया आशा निकेतन का भ्रमण

इटावा, संवाददाता । एसएमजीआई के एएनएम जीएनएम कोर्स के छात्र व छात्राओं ने आलमपुर हौज स्थित दिव्यांग विद्यालय आशा निकेतन का दौरा किया और वहां शिक्षा ले रहे दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका हाल चाल पूछते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। एसएमजीआई के एएनएम जीएनएम कोर्स के छात्र व छात्राओं ने यहां जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया। साथ ही वहां के स्टाफ ने, एसएमजीआई के बच्चों को मानसिक विकारों से जूझ रहे बच्चों के बारे में बताते हुए कुछ जरूरी बातें बतायी जैसे कि, वे बच्चो को कैसे पढ़ाते हैं बच्चे कैसे नई नई तकनीकी सीखते हैं व कैसे वे सभी उनके बुद्धि और विवेक के अनुसार ही उन बच्चों का नामांकन करते हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि, इस प्रकार के भ्रमण हमारे छात्रों को यह समझने में मदद करते हैं कि उनके पेशे का मुख्य उद्देश्य न केवल शारीरिक उपचार करना है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता भी विकसित करना है। एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने बच्चों को ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें