Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSix die due to corona infection 260 new infected

कोरोना संक्रमण से छह की मौत, 260 निकले नए संक्रमित

Etawah-auraiya News - झ्टावा। हिन्दुस्तान संवाद जिले में पिछले 2 दिनों से भले ही पहले की अपेक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 26 April 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on

झ्टावा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में पिछले 2 दिनों से भले ही पहले की अपेक्षा संक्रमित कम निकल रहे है। लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को आधा दर्जन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई वही 260 नए संक्रमित निकले है। जिले में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में 315 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। एक साथ काफी संख्या में लोगों का स्वस्थ होना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी राहत की बात है।

रविवार को जिले में 280 संक्रमित निकले थे और आधा दर्जन लोगों की मौत भी हुई थी वहीं सोमवार को 260 संक्रमित निकले और आधा दर्जन लोग कोरोना के चलते दम तोड़ गए 2 दिनों में 540 संक्रमित जिले में निकल चुके हैं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सैफई मेडीकल कालेज में दो,चकरनगर,भरथना,महेवा व शहर में एक एक मौत हुयी है। जिले में संक्रमित लोगों के साथ मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। 2 दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद जब सोमवार को बाजार खुले तो बाजारों में भीड़ का आलम देखने लायक था। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। चाहे दवा की दुकान हो या फिर किराने की सभी पर खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। कुल मिलाकर जब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक संक्रमण से निजात मिलने वाली नहीं है।

सोमवार को जिले में जो 260 केस निकले हैं। उनमें 91 इटावा अर्बन, 161 रुरल व 8 दूसरे जिलों के है। इनमें 35 लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई थी जबकि 225 लोगों की जांच आईटीपीसीआर से सैफई मेडिकल कॉलेज में की गई थी। जिले में बकेवर, कंपनी बाग, सैफई मेडिकल कॉलेज,, करमगंज, पीएसी, मोती झील ,फुलरई, यादव नगर, समसपुर, पुरबिया टोला, नौघना, पक्का तालाब, फ्रेंड्स कॉलोनी, काशीपुर, न्यू रामनगर, पचावली, उझियानी,नौरंगाबाद, सिविल लाइन, बसरेहर, जिला जेल, पारस कॉलोनी, चंदपुरा, नगला जग्गू, उसराहार, प्रतापपुरा ,जैनपुर ,अलकापुरी,लखना, इटावा शहर,कुंवरा,कुकावली, बसरेहर,सैफई, जसवंतनगर, बीरमपुर, मोतीगंज भरथना ,मोहनपुर राहिन, टीला खुशालपुर, इंदिरा नगर विशंभर कॉलोनी, ट्रांजिस्ट हॉस्टल, आनंद नगर ,बेरून टोला,नौगांवा, चकरनगर, निवाड़ी कला ,बगिया अडडा, अशोक नगर, पछांयगांव, केसरी कॉलोनी ,बाहरपुरा, रेलवे कॉलोनी, लक्ष्मण कालोनी ,कटरा फतेह महमूद खॉ, आनंद नगर पक्का तालाब, वैरून कटरा साहब खां,भूल पूरा, कल्याणपुरा ,एकता कॉलोनी, शांति कॉलोनी ,विकास कॉलोनी, लालपुरा, चकरनगर ,अरुण नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, आनंद नगर, पक्का बाग ,घटिया अजमत अली, कृष्णानगर, मुन्नी का अडडा,श्याम नगर ,शास्त्री चौराहा, आवास विकास, गांधीनगर, पराशना, लोहन्ना, आलमपुर हौज ,पंजाबी कॉलोनी, सारंगपुरा ,पुरोहितन टोला, साबित गंज, मकसूदपुरा, बराही टोला, सिरसा, वृंदावन सोसायटी, पत्ता बाग, शिवपुरी शाला, पुरैला, रुदौली, सरसई नावर, नगला सावन ,कजरी, भगवंतपुरा, मंडी रोड ,तहसील जसवंतनगर ,कटरा पुख्ता,एक्सिस बैंक, छिमारा रोड, लुधपुरा आदि क्षेत्रों में संक्रमित निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें