एसएमजीआई की श्वेता जैन को मिली पीएचडी की उपाधि

इटावा। संवाददाता सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटशन में एसोसियेट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 14 Aug 2024 11:51 PM
share Share

इटावा। संवाददाता सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटशन में एसोसियेट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत श्वेता जैन को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। श्वेता को डा एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 22 वें दीक्षांत समारोह में फॉर्मेसी विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, कुलपति की उपस्थिति में प्रदान की गई।

उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं डॉ शालिनी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया था। उन्होंने अपने शोधकार्य में दारु हरिद्रा नामक पौधे में पाए जाने वाले बरबेरीन नामक केमिकल का उपयोग करके नैनो लिपिड वेसिकल्स बनाए जिसका उपयोग करके एक जैल बनाया जो गठिया, नामक की बीमारी के इलाज में मार्केट में पाए जाने वाली दवाइयों से बेहतर परिणाम देता है। उनके पति डा अंकुर वैध वर्तमान में यूपीयूएमएस सैफई में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसएमजीआई चेयरमैन डा. विवेक यादव, डायरेक्टर डा. यूएस शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें