Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSevere Waterlogging and Potholes Trouble Commuters on DFC Railway Line Near Itawa

इटावा में सड़क पर गड्ढों में भरा पानी, हो रही दिक्कत

Etawah-auraiya News - इटावा के बकेवर-भरथना मार्ग पर डीएफसी रेलवे लाइन पुल के पास सड़क उखड़ी हुई है और जल भराव की समस्या है। नाली का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है जिससे गड्ढे बन गए हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 18 Jan 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on

इटावा। बकेवर-भरथना मार्ग पर डीएफसी रेलवे लाइन पुल के पास सड़क उखड़ी होने व जल भराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर आसपास के घरों से आने वाला नाली का गंदा पानी सड़क पर आता है जिसके कारण वहां जल भराव की स्थिति हो गई है। इससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। भरथना से बकेवर को आने वाली डीएफसी रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज के पहले 50 मीटर से अधिक सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। यहां सड़क पर नाली के पानी से जल भराव है। उस स्थान से होकर 24 घंटे लोगों का आवागमन होता है ऐसी स्थिति में उस स्थान से पैदल व दुपहिया वाहन वालों व साइकिल सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई साल से यह स्थिति होने के बावजूद न तो पीडब्ल्यूडी प्रशासन न ही क्षेत्र पंचायत प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान दे रहा है। लोगों को जलभराव व गड्ढों युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। रेलवे लाइन के पुल के बाद सड़क के दोनों ओर आसपास लोगों के घर बने हुए हैं।जहां से लोगों के घरों से नाली का पानी सड़क पर आता है। नाली के पानी के निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पानी सीधा सड़क पर ही आता है लोगों ने घर के सामने के स्थान को इतना ऊंचा कर लिया है जिससे ढलान से नाली का पानी और सीधा सड़क पर ही आकर भरता है। पीडब्ल्यूडी के सीडी-3 यूनिट के भरथना ब्लॉक के अवर अभियंता प्रकाश चंद्र ने बताया कि लोगों के घरों का पानी सड़क पर आता है, जिसके कारण वह समस्या उत्पन्न हुई है। नाली बनाने का प्रस्ताव हो गया है जल्द ही नाली का निर्माण दोनों साइड में कराकर समस्या का निदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें