लिंक रोड टूटी आना-जाना भी हुआ मुश्किल
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता चकरनगर भरेह मार्ग से गढा कासदा के लिए बनवाई गई लिंक
इटावा। संवाददाता चकरनगर भरेह मार्ग से गढा कासदा के लिए बनवाई गई लिंक रोड की बुरी तरह टूट जाने से यहां से आना-जाना भी मुश्किल हो गया है इसके चलते क्षेत्रीय गांव के लोग काफी परेशान है।
इस सड़क से आम तौर पर लोगों का आना-जाना बना रहता है और दो पहिया वाहन भी निकालते हैं । यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है लेकिन पिछले दिनों से सड़क बुरी तरह टूट गई है और उस पर गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क पर निकलने पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे के कारण कभी भी हास्य की आशंका बनी रहती है और कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं। काफी समय से इस सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग चल रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी सड़क पर दो पहिया वाहन निकलना भी मुश्किल हो गया है। गांव के लोगों की मांगे की सड़क की मरम्मत कराई जाए जिससे आने-जाने में होने वाली कठिनाई दूर हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।