तापमान 5 डिग्री पर, पूरे दिन आसमान में छाए रहे बादल
Etawah-auraiya News - इटावा में सर्दी का तेवर बढ़ गया है, तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है। पूरे दिन बादल छाए रहे और सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए। अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ने की आशंका जताई जा...
इटावा। सर्दी के तेवर अब और तीखे हो गए हैं। तापमान 5 डिग्री तक गिर गया और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। दिन में एकदो बार कुछ देर के लिए सूर्यदेव ने दर्शन जरुर दिए लेकिन इससे सर्दी से कोईराहत नहीं मिली। पूरे दिन लोग सर्दी से परेशान रहे। इस मौसम में बारिश की संभावना बढ़ गईहै। ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। इस सर्दी ने सभी को परेशान कर दिया है। अगले कुद दिनों में बारिश होने से सर्दी में और बढ़ोत्तरी होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। तब लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी। स्कूल में अभी सर्दीकी छुट्टियां नहीं हुई है और इस कड़ाके की सर्दी से स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा परेशान ह।ै उन्हे ऐसी सर्दी में ही सुबह 7 बजे घरों से निकलना पड़ता हैतब वे साढ़े 8 बजे तक स्कूल पहंुच पाते हैं। यह बच्चे सुबह सड़क पर अपने स्कूली वाहन का इंतजार करते रहते हैं।
पिछले सप्ताह से सर्दी में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही हैऔर तापमान लुढ़कता जा रहा है। सोमवार को सुबह के समय तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री तक पहुंच गया और कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। पिछले दिनों तो सुबह 9 बजे तक ध्ूाप निकल आने से सर्दीसे कुछ राहत मिल जाती थी। इसके विपरीत सोमवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। धुंध सी छाईरही इसके कारण भी ज्यादा सर्दी का अहसास हुआ। दिन में ल ोग धूप में बैठकर सर्दी से राहत महसूस करते थे लेकिन सोमवार को तो पूरे दिन धूप ही नहीं निकली। सुबह ऐसा लग रहा था कि कुछ देर से ही सही लेकिन ध्ूाप निकलेगी और इस कड़ाके की सर्दीसे कुछ राहत तो मिल जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ। कुछ मिनटों के लिए हल्की धूप निकली लेकिन इससे सर्दी से कोईराहत नहीं मिली।
हो गईझमाझम तो खेती को होगा नुकसान
इटावा। मौसम को देखते हुए अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में यदि हल्की बारिश हुईतब तो फसल को नुकसान नहीं होगा और गेहूं की खेती केलिए फायदेमंद होगी। इसके विपरीत यदि झमाझम बारिश हो गईतो यह रबी की फसल के लिए नुकसान दायक होगी और इस फसल के लिए किसानों ने जो मेहनत की है, किसानों की उस मेहनत पर पानी फिर जाएगा। कृषि विशेषज्ञों का कहना हैकि इस समय झमाझम बारिश खेती के लिए नुकसानदायक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।