नर्सिंग स्टाफ हमले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 16 अगस्त को आवासीय परिसर
इटावा। संवाददाता उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 16 अगस्त को आवासीय परिसर में कार हटाने को लेकर सीनियर नर्सिंग स्टाफ के दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में एक पक्ष के पूर्व नर्सिंग एसोसिएशन के महामंत्री पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी राजेश शर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।
16 अगस्त को विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में कार हटाने को लेकर दो सीनियर स्टाफ नर्स के पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें नर्सिंग एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राघवेंद्र गिरी का सिर फट गया था। घायल राघवेंद्र गिरी ने वर्तमान में नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, महामंत्री कृष्णा चौधरी, राजेश शर्मा, दो अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने मंगलवार को दोपहर विश्वविद्यालय कैंपस से मुख्य आरोपी राजेश शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा निवासी ब्लॉक नंबर क्यू 307 न्यू केंपस को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।