Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSanitation campaign launched in the city

शहर में चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

Etawah-auraiya News - इटावा। गुरुवार को कोविड-19 को लेकर नगर पालिका परिषद ने नाइट कफ्र्यू हो जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 April 2021 11:34 PM
share Share
Follow Us on

इटावा।

गुरुवार को कोविड-19 को लेकर नगर पालिका परिषद ने नाइट कफ्र्यू हो जाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर, बाजार समेत शहर के लाइन पार क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कराया।

शहर के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए नगर पालिका के ईओ अनिल कुमार के निर्देशन में रात्रिकालीन सैनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनंद कुमार एवं विशाल की देखरेख में स्टेशन बजरिया, शास्त्री चौराहा, ईदगाह चौराहा, बलराम सिंह चौराहा, पक्का तालाब, हर्ष नगर, तिकोनिया, नगर पालिका चौराहा, कोतवाली चौराहा, जबकि लाइन पार क्षेत्र में भरथना चौराहा, नई मंडी, अशोक नगर, अजीत नगर, पचावली चौराहा, विजय नगर, पचावली रोड समेत अन्य क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन किया गया। ईओ अनिल कुमार बताया कि लगातार इस प्रयास में है कि शहर के अंदर कोई भी स्थान ऐसा न रहे जहां पर सैनेटाइजेशन न किया जाए। उन्होंने कहा कि रात के समय इसलिए किया गया क्योंकि रात में बाजार पूरी तरह से बंद हो जाता है और लोगों का आवागमन भी थम जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें