Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRSS Provincial Chief Discusses Social Harmony and Equality in Jaswantnagar
इटावा में आरएसएस के प्रांत संघ चालक बोले-समाज में समरसता के लिए प्रयास करें
Etawah-auraiya News - इटावा में आरएसएस के प्रांत संघ चालक भवानी ने जसवंतनगर में सामाजिक समरसता और सद्भाव पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज में ऊँच-नीच का भाव समाप्त करना जरूरी है। इस अवसर पर अन्य संघ नेताओं ने भी भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 10 Jan 2025 09:42 AM
इटावा। आरएसएस के प्रांत संघ चालक का जसवंतनगर में प्रवास हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत संघ चालक भवानी ने नगर की रेलमण्डी बस्ती की बजरंग शाखा में प्रवेश किया। उन्होंने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के लिए समाज से ऊँच नीच का भाव खत्म करना होगा तथा सभी को समान समझना होगा। इस मौके पर रामनरेश शर्मा विभाग संघ चालक, शिवम जिला प्रचारक आदि उपस्थित रहे। प्रति संघ चालक ने नगर कार्यवाह गौरव धाकरे के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जलपान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।