लूट की टेस्ट रिपोर्ट दर्ज करने में पास हुई पुलिस
Etawah-auraiya News - बकेवर में 50 हजार रूपये और मोबाइल फोन की लूट हुई। विनय कठेरिया ने पुलिस को बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने महेवा पुलिया पर तमंचा लगाकर लूट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीओ क्राइम ने घटना...
बकेवर, संवाददाता। दिन में 50 हजार रूपये व मोबाइल फोन की लूट होने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी होने पर राहत की सांस ली और फिर से टेस्ट रिपोर्ट में पास हो गई। बकेवर थाना में इसी क्षेत्र में कस्बा महेवा में रहने वाले विनय कठेरिया ने आकर तहरीर दी कि शुक्रवार को वह पैदल जा रहे थे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश तमंचा लगाकर 50 हजार और मोबाइल फोन महेवा पुलिया पर लूटकर इटावा की ओर भाग गए। थाना में मौजूद मुंशी रवि शशी अवस्थी ने मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी। जिस पर राकेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो सीओ क्राइम जालौन समीर सिंह ने थाना पर आकर लूट की वारदात को टेस्ट रिपोर्ट बताया। थाना पुलिस टेस्ट रिपोर्ट दर्ज करने में फिर से पास हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।