Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsResidents Struggle with Waterlogging in Bakewar Efforts Underway for Drainage

जलनिकासी का अब तक नहीं निकला हल, कई मोहल्ले डूबे

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बकेवर कस्बे में जलभराव वाले मोहल्ले के लोग घर में अगरबत्ती जलाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 22 Sep 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता बकेवर कस्बे में जलभराव वाले मोहल्ले के लोग घर में अगरबत्ती जलाकर दुर्गंध से बचाव कर रहे हैं। भरे बारिश के पानी ने अब लोगों को परेशान कर दिया है। नगर पंचायत प्रशासन ने डिग्री कालेज प्रशासन के साथ कस्बे के मोहल्लों में भरे पानी को निकालने के लिए भ्रमण कर जलनिकासी वाले नाले देखे।

बारिश से बुधवार को कस्बे के कई मोहल्लों विद्या विहार इटावा रोड, लखना रोड पर 50 शैय्या अस्पताल, जनता डिग्री कालेज, इंटर कालेज, नगलाबनी, शास्त्री नगर, अम्बेडकर नगर, हाफिज नगर गांधीनगर में जलभराव की स्थिति है। इन स्थानों पर गलियों में रास्तों में अभी भी घुटनों तक पानी भरा है। कुछ स्थानों पर तो जलभराव घुटनों से भी ऊपर है। पिछले सप्ताह शास्त्री नगर मोहल्ले में घर के बाहर जलभराव में एक डेढ़ साल के बालक की डूबने से मौत हो गयी थी।

चार दिन बीतने के बाद भी जलभराव से निजात नहीं मिली है। मात्र एक दो इंच पानी कम हुआ। शनिवार को चेयरमैन बकेवर विवेक यादव सन्नी, ईओ श्याम बचन सरोज व जनता डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी के साथ पानी निकलने वाले नालों की स्थिति को देखा। नगलाबनी से होकर निकले नाला के पानी को नहर के माध्यम से झाल पुल के पास से खाखी बम्बा में डालने की स्थिति को भी जाकर देखा। चेयरमैन विवेक यादव ने बताया जलभराव का पानी जल्द निकलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बड़े नाले के माध्यम से पानी को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ जगह पर जलभराव में पंपिंग सेट लगवाकर नाली में पानी निकलवाया जा रहा है। समस्या के निदान के लिए लगातर प्रयास किये जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें