इटावा में अहनैया नदी की सफाई न होने से गांव में भरा पानी
इटावा के बसरेहर क्षेत्र में बरेली हाईवे के चौड़ीकरण से अहनैया नदी का स्तर नीचा हो गया है, जिससे बारिश का पानी गांवों में भर गया है। ग्रामीणों ने घरों का सामान सड़क पर रखकर राहत की कोशिश की है। प्रधान...
इटावा। जिले के बसरेहर क्षेत्र में बरेली हाईवे का चौड़ीकरण किया गया लेकिन अहनैया नदी का नीचा कर दिया गया जिससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा हैं। विकासखंड बसरेहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूंज के मजरा छोटी कबूली मैं बरसात होने के कारण गांव की गलियां व घरों में बरसात का पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने संकट है। ग्रामीणों ने घर गृहस्थी का सामान निकाल कर रोड पर रखा है। ग्रामीण अरुण कुमार, रवि कुमार, फूलचंद राजेश , दर्शन सिंह, ईश्वरदयाल नंदकिशोर राजन रामचंद्र, रीना देवी, आराधना, अनुराधा ने बताया कि गांव के पास से गुजरी अहनैया नदी की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी गांव व घरों में भर जाने के कारण हम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरेली हाईवे का चौड़ीकरण कराया गया वहीं कबुली के पास में बने अहनैया नदी का पुल भी ठेकेदारों ने नीचा बना दिया गया। इससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है अगर पुल की ऊंचाई बढ़ा दी जाती तो शायद हम लोगों के सामने यह समस्या नहीं आती ।ग्रामीण अरुण कुमार के मकान में पानी भर जाने के कारण उन्होंने अपना घर गृहस्थी का सामान निकाल कर बाहर रोड पर रख लिया है। प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि चौबिया क्षेत्र से निकली अहनैया नदी की समय से सफाई न होने के कारण क्षेत्र में समस्या बनी हुई है वहीं अगर अनैया नदी की समय से पहले ही सफाई कर दी जाती तो किसानों के सामने यह संकट नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।