Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsResidents Demand Major Train Halt at Bharthana Station Amid Travel Woes

इटावा में ट्रेनों का ठहराव न होने से जनता परेशान, उठी स्टापेज की मांग

Etawah-auraiya News - भर्थना नगर के लोग रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशान हैं। समाजसेवियों और नागरिकों ने रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन अभी तक ठहराव नहीं हुआ है। कोरोना काल के बाद से स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 6 Jan 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on

इटावा। रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण भर्थना नगर के लोग काफी परेशान हैं। संभ्रांत नागरिक, व समाजसेवी आए दिन रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपते आ रहे, किन्तु प्रमुख ट्रेनों का ठहराव अभी तक भरथना स्टेशन पर नहीं हो सका है। कोरोना काल से पूर्व भरथना रेलवे स्टेशन पर महानंदा, तूफ़ान एक्सप्रेस जैसी तमाम बड़ी ट्रेनों का ठहराव विधिवत होता था, किन्तु वैश्विक महामारी के बाद भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना के बराबर हो गया। कोरोना काल के बाद से भरथना नगर के तमाम संभ्रांत नागरिकों तथा समाजसेवियों द्वारा कई बार रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा जा चुका हैजिसके परिणामस्वरूप गोमती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत लोकल मेमू ट्रेनों का ठहराव तो भरथना स्टेशन पर हो गया है। दूर दराज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भरथना स्टेशन पर होना अभी भी बाकी हैं। नागरिको, समाजसेवियों तथा व्यापारियों द्वारा रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक मनोज पोरवाल को सौंपा गया। जिसके जरिये से भरथना स्टेशन पर बंद मुरी, लिंक, महानंदा,एवं संगम एक्सप्रेस का पुनः ठहराव किये जाने की मांग की गयी। इन ट्रेनों का ठहराव भरथना में ना होने से नगर के व्यापारी तथा आम जनता काफी परेशान है। जम्मू मेल,लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा कालका नेता जी एक्सप्रेस एवं नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी की गई। इसी क्रम भरथना स्टेशन के उत्तर व दक्षिण दिशा में खाली पड़ी जगह में अतरिक्त ट्रेन की दो पटरियां बिछाए जाने का सुझाव भी रेलमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजा गया। देवाशीष चौहान, रीतेश कुमार, ब्रजेश पोरवाल, सुरेन्द्र कुमार, अमित अग्रवाल, शिवांग त्रिपाठी, अमित गुप्ता, भावेश कुमार, शशांक त्रिपाठी, आनंद शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें