Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsResident Doctors Strike in Saifai to Protest Kolkata Female Doctor s Murder

डाक्टर की हत्या के विरोध में सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉक्टरो ने की हड़ताल

Etawah-auraiya News - कोलकाता में महिला डॉ की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक दिनी हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 12 Aug 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

सैफई संवाददाता कोलकाता में महिला डॉ की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक दिनी हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है। डॉक्टरों की हड़ताल से सैफई विश्वविद्यालय की मेडिकल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही है, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेजिडेंट डॉ एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स ने प्रदर्शन करते हुए कोलकाता में हुए महिला डॉ के साथ बर्बरता के साथ हत्या के विरोध में सोमवार को एक दिन की हड़ताल की है।

उन्होंने ज्ञापन देते हुए उसमें लिखा है कि हम सभी लोग 12 अगस्त के दिन जो भी नॉन मेडिकल सर्विसेज को स्थगित रखेंगे, सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगे,मरीजों के मेडिकल सर्विसेज के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेजिडेंट डॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अभिषेक साहू ने बताया कि कोलकाता के अंदर महिला डॉ.के साथ जो कुछ हुआ है वह बहुत दुखद है उसकी हम लोग निंदा करते हैं हम चाहते हैं कि सभी को सुरक्षा प्रदान की जाए डॉ की सुरक्षा में बहुत ही कमी है यह बाद गंभीर मामला है इसके लिए पुलिस प्रशासन से सुधार करते हैं कि सभी डॉ को सुरक्षा दी जाए, हॉस्पिटल में ऑनड्यूटी डॉ.के साथ ऐसा होता है तो कुछ भी हो सकता है।

प्रदर्शन कर रही महिला डॉ. प्राची ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है सैफई विश्वविद्यालय में भी यहां प्राइवेट एंबुलेंस वाले हम लोगों के हॉस्टल के बाहर शराब पीते हैं, मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं, इसलिए सभी जगह महिला डॉ की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए है।

सैफई विश्वविद्यालय के रेजिडेंट मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉ का यह विरोध प्रदर्शन हुआ है प्रदर्शन के बाद डाक्टरों नें कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार को कोलकाता में महिला डॉ की हत्या को लेकर ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से

रेजिडेंट मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ.आशीष शाहू,जनरल सेक्रेटरी डॉ.प्रीति चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट डॉ.अनामिका समेत सैकड़ो मेडिकल डॉ शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें