Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाResident Doctors Strike in Saifai Against Kolkata Doctor s Murder

कोलकाला की घटना के विरोध में डाक्टरों में नाराजगी, विरोध प्रदर्शन

इटावा। संवाददाता कोलकाता में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हुयी हत्या के विरोध

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 13 Aug 2024 11:55 PM
share Share

इटावा। संवाददाता कोलकाता में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हुयी हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। डाक्टरों ने कामकाज नहीं किया और ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की हड़ताल से सैफई में इलाज को आने वाले मरीजों भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं।

दूसरे दिन मंगलवार को भी डाक्टरों ने कामकाज नहीं किया। सुबह से ही डाक्टर सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में एकत्र हुये और इमरजेंसी के बाहर धरना दिया। डाक्टरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुये न्याय दिलाने और डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.अभिषेक साहू ने कहा कि कोलकाता में जो कुछ हुआ है वह बहुत दुखद है उसकी हम लोग निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी को सुरक्षा प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें