कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत शुरू
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता क्षेत्र के गांव पीपरीपुरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत का
इटावा। संवाददाता क्षेत्र के गांव पीपरीपुरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत का शुभारंभ हो गया। बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश रखकर इस कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया इसके चलते पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिक हो गया। कलश यात्रा श्रीमद् भागवत के स्थान पर पहुंची और उसके साथ ही श्रीमद् भागवत का शुभारंभ भी हो गया। यहां कथा व्यास अवधेश द्विवेदी ने कथा का शुभारंभ किया उन्होंने लोगों से अपील की की भी धर्म से जुड़कर कार्य करें। धार्मिक कार्य करें और दूसरे द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों में सहयोगकरें। धर्म का साथ ना दें। यहां श्रीमद् भागवत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।