Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाRegistration Camp for Providing Artificial Limbs and Aids to Differently Abled in Jaswantnagar

कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए आवेदन करें दिव्यांगजन

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 11 Oct 2024 11:10 PM
share Share

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए जाने के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी लालमन बाथम व राजेंद्र यादव के सहयोग से आयोजित हुए शिविर में पहुंचे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए दुकान निर्माण व संचालन योजना, शल्य चिकित्सा योजना की भी जानकारी दी। अधूरे प्रपत्रों वाले दिव्यांग जनों को प्रपत्र पूर्ण कर विकास भवन के कमरा नंबर 37 में जमा करने को कहा गया। मौके पर सही प्रपत्रों वाले आधा सैकड़ा दिव्यांगजनों के पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। सभी पंजीकृत दिव्यांग जनों को नवंबर माह में कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिला चिकित्सालय की ओर से पहुंचे डॉक्टरों ने दिव्यांग जनों का शारीरिक परीक्षण भी किया। डा.लाल चंद्र, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें