आग लगने से कच्ची छत ढही, मलबे में दबकर दो भैंसें मरीं
भरथना। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के नगला अजीत गांव में एक मजदूर के कच्चे...
भरथना। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के नगला अजीत गांव में एक मजदूर के कच्चे घर में आग लगने से कच्ची छत ढह गई। जिससे कारण घर में बंधी दो भैंस की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं गृहस्थी का सामान भी मलबे की चपेट में आने से पीड़ित को दो लाख का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका। इस हादसे के दौरान किसान परिवार सहित परिवार सहित पक्के कमरे में सो रहा था जिससे वह बाल-बाल बच गया।
क्षेत्र के नगला अजीत के रहने वाले गौरीशंकर ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार की रात रोज की तरह पास ही बने पक्के कमरे में परिवार सहित सो रहा था। देर रात घर में अचानक आग लगने से बल्लियां व मिट्टी से पड़ा लेंटर धराशाही हो गया। जिस कारण उस कमरे में बंधी उसकी कीमती दो भैंस व गृहस्थी का सामान मलबे में दब गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह जागा तो अंदर कच्चे कमरे से धुआं निकलते देख वह कमरे की तरफ पहुंचा तो कमरे का लेंटर गिरा पड़ा था। जिसमें बंधी दो भैंसे मलबे में दब जाने से मर गई। साथ ही कमरे में रखा गेंहू, भूसा,धान व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिस पर फायर बिग्रेड मशीन भी मौके पर पहुंची, दमकल कर्मियों ने परिजनों व ग्रामीणों की मदद से कमरे में धधकती आग व धुंआ पर नियंत्रण कर मलवे में दबी भैंसे को निकाला गया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।