Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRain Devastates Wheat Harvest in Itawa Farmers Face Pest Infestation

बारिश के बाद भीगे गेहूं में लगने लगा दीमक

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता ताखा तहसील क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 15 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद भीगे गेहूं में लगने लगा दीमक

इटावा, संवाददाता ताखा तहसील क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है ।क्षखेतों में कटाई के बाद रखे गए गेहूं के गट्ठर बारिश के कारण भीग गए जिससे उनमें दीमक लगने लगी है । नमी के चलते गट्ठरों में फफूंद और दीमक का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है इससे किसानों की फसल के खराब होने का खतरा मंडराने लगा है ।

किसानों ने बताया कि वे मौसम बारिश होने के कारण वे गेहूं की कटाई के बाद उसे खेतों से नहीं हटा सके। गट्ठर खुले में ही रखे रह गए और तेज बारिश ने उन्हें पूरी तरह भिगो दिया अब हालात ये हैं कि कुछ ही दिनों में दीमक ने गेहूं के अंदर तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। सहायक विकास अधिकारी कृषि शिवम कुमार का कहना है कि किसान खेतों में पडे गट्ठरों को एक दो दिन के अंतराल पर खेत में ही पलटते रहें इससे नमी खत्म होगी और दीमक का खतरा कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें