बारिश के बाद भीगे गेहूं में लगने लगा दीमक
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता ताखा तहसील क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की

इटावा, संवाददाता ताखा तहसील क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है ।क्षखेतों में कटाई के बाद रखे गए गेहूं के गट्ठर बारिश के कारण भीग गए जिससे उनमें दीमक लगने लगी है । नमी के चलते गट्ठरों में फफूंद और दीमक का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है इससे किसानों की फसल के खराब होने का खतरा मंडराने लगा है ।
किसानों ने बताया कि वे मौसम बारिश होने के कारण वे गेहूं की कटाई के बाद उसे खेतों से नहीं हटा सके। गट्ठर खुले में ही रखे रह गए और तेज बारिश ने उन्हें पूरी तरह भिगो दिया अब हालात ये हैं कि कुछ ही दिनों में दीमक ने गेहूं के अंदर तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। सहायक विकास अधिकारी कृषि शिवम कुमार का कहना है कि किसान खेतों में पडे गट्ठरों को एक दो दिन के अंतराल पर खेत में ही पलटते रहें इससे नमी खत्म होगी और दीमक का खतरा कम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।