इटावा में पहलगाम आंतकी हमले से लोगो में आक्रोश
Etawah-auraiya News - पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोग आक्रोशित हैं। हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाले गए। राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने शोक सभा का आयोजन किया। लोग सरकार से...

पहलगाम में आंतकी हमले को लेकर लोग आक्रोश में है। इस हमले की निंदा के साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई और मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च निकाले गए और शोक सभा की गई। शहीद स्तम्भ पर मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा। राजनैतिक दलों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी इस हमले में मृत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। व्यापारी संगठनों ने भी कैंडल मार्च निकाले तथा शोकसभा की गई। शाम के समय कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद स्तम्भ पर जाकर नमन किया गया। लोगों ने एक स्वर में सरकार मांग की है कि आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
यूथ क्रिकेट अकादमी ने भी दी मृतकों कों श्रद्धांजलि
यूथ क्रिकेट अकादमी, इटावा द्वारा पहलगां में आतंकी हमले में मारे गये व्यक्तियों की आत्मिक शान्ति के लिए बृहस्पतिवार को जीआईसी ग्राउंड से शास्त्री चौराहा तक कैन्डल मार्च निकाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने सरकार से मृतक आत्मा की शांति के लिए हमले में शामिल आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर खुलेआम मौत की सजा देनें की मांग की। कैंडल मार्च में सर्वेश सिंह चौहान, शशांक पाठक, इरशाद मेव, राजकपूर राणा, सलीम हुसैन, हेमांग यादव, संचित चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।
सपा अधिवक्ता सभा ने राष्ट्रपति कों भेजा ज्ञापन, मुआवजे की मांग
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव योगेश यादव राजू एड व मनोज शाक्य के संयोजन में अपनी अधिवक्ताओं की टीम के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कों सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए तथा हमले में घायल हुए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए केंद्र सरकार से अभिलंब दिए जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया वीरू, सपा जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, सपा जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की, एड. महामंत्री देवेंद्र पाल, एड. अभिनय यादव, एडवोकेट सुबोध यादव, एडवोकेट प्रवीण कठेरिया, एडवोकेट मोहसिन अली, एडवोकेट शैलेंद्र यादव, एडवोकेट भुवनेश यादव, एडवोकेट अमित भदौरिया, एडवोकेट बॉबी पाल, एडवोकेट सुभाष चंद्र, एडवोकेट जगबीर सिंह यादव, एडवोकेट अनिल वर्मा, एडवोकेट शिवकांत यादव,एड 0 राजेश प्रजापति, एडवोकेट सत्यदेव तिवारी, एडवोकेट अनिल कुमार, एडवोकेट रमाकांत माथुर, एडवोकेट विमल किशोर शाक्य, एडवोकेट सुशील कुमार चौधरी, एडवोकेट भारत सिंह भदौरिया, एडवोकेट राजीव कुमार सिंह शामिल रहे।
व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल जताया आक्रोश, दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या से चारों ओर आक्रोश देखा जा रहा है। लखना नगर में व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकालकर कड़ी निंदा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा सब्जी मंडी से कैंडल मार्च सदर बाजार, बाईपास तिराहे, कालका देवी मंदिर तक निकाला गया। इस दौरान नारे लगाए गए कि मोदी तुम स्ट्राइक करो हम तुम्हारे साथ है। मोमबत्ती जलाकर कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं। लखना राज ऋषभ शंकर शुक्ला, जगवेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र दीक्षित, नंदन अवस्थी, राहुल मिश्रा,आकाश, हिमांशु राजेश हर्षित आदि ने स्ट्राइक से जवाब देने की मांग की। बकेवर नगर सहकारी संघ अध्यक्ष बृजेश शर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन हुआ जिसमें नंदकुमार शुक्ला, सभासद पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, महेंद्र दोहरे, अरविंद मिश्रा योगेश शर्मा, प्रधानाध्यापक राहुल शुक्ला, विष्णु दीक्षित, अर्पित पाठक, ऋषी शुक्ला आदि ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए हमले की निंदा की।
शिया समाज ने आतंकी हमले की निंदा, मृतकों को दी श्रद्धाजंलि
शिया समाज ने पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए बेकसूर पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे देश के लिये दुखद घटना बताया और आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।.मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी, राहत अक़ील, अली मेहदी, शावेज़ नक़वी, मोहम्मद मियां, मोहम्मद अब्बास ने कहा पहलगांव कश्मीर में बेकसूर पर्यटकों को आतंकियों द्वारा हमला करके मौत के घाट उतारना यह कायराना हमला है। इस हमले में पर्यटकों को बचाने में एक शिया व्यक्ति भी आतंकी हमले में शहीद हो गया। शिया समाज इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग करता है कि देश में आतंकवादी लगातार हमले कर निर्दोष लोगों का खून बहा रहे हैं ऐसे आतंकियों को सरकार मुंह तोड़ जवाब देकर देश से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनका नामोनिशान मिटा दें। शिया समाज ने आतंकी हमले में मारे गए बेकसूर पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
कांग्रेस ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में आंतकी हमले में मृत व्यक्तियों को कांग्रेस ने श्रद्धाजंलि दी है। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसी नुमाइश में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और इन मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दो मिनट का मौन रखा। शहर अध्यक्ष मो राशिद, पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, वाचस्पति द्विवेदी, संजय दोहरे, कोमल सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सोजब रिजवी, एनएसयूआई अध्यक्ष आसिफ ज़ादरान, सतीश शाक्य, मोहनलाल प्रजापति, अंसार अहमद, मो अल्ताफ, सोहेल वारसी उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।