Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाProtest in Etawah for Regularization and Equal Pay by Adarsh Swayamyojit Shiksha Mitra Welfare Association

मांगों को लेकर शिक्षामित्र ने भरी हुंकार, दिया धरना मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

इटावा में आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने नियमित करण और समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 12 Aug 2024 10:32 PM
share Share

इटावा संवाददाता आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया गया तथा अपनी 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें नियमित करण की और समान कार्य समान वेतन की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।

शिक्षामित्रों की ओर से दिए गए ज्ञापन में जो मांगे शामिल की गई है उनमें शिक्षामित्र को पुन: सहायक अध्यापक बनाए जाने और समान कार्य समान वेतन 12 माह तक देने की मांग शामिल है। इसके साथ ही महिला शिक्षामित्र को उनकी ससुराल के जिलों के विद्यालयों में स्थानांतरित करने और अन्य शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालय में भेजे जाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही शिक्षामित्रों को मेडिकल अवकाश और कैशलेस चिकित्सा की सुविधा दिए जाने की मांग भी उठाई गई है। महिला शिक्षामित्रों को सीसीएल की सुविधा तथा आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाने की मांग भी की गई है। सेवा निवृत्ति की उम्र पार करने के बाद बुढ़ापे के गुजारे के लिए पेंशन भत्ता भी भी शिक्षा मित्रों ने मांगा है।

संगठन के अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव तथा महामंत्री सुशील तिवारी के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले संगठन के आवाहन पर शिक्षामित्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों से संबंधित अन्य संगठनों के नेताओं ने भी इस धरने का समर्थन किया। धरने को प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, शिक्षक नेता गौरव पाठक, अरुण यादव, बृजमोहन राजपूत, सुनील राजपूत, उदयवीर सिंह, सुरजन सिंह, उपदेश यादव सतीश कुमार गौतम अरविंद कुमार तथा भगत सिंह राजपूत ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें