पांच सितम्बर को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षामित्र
Etawah-auraiya News - इटावा में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक हुई, जिसमें 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वर्मा और जिला महामंत्री सुरजीत सिंह ने शिक्षा मित्रों से...
इटावा। संवाददाता प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वर्मा ने शिक्षा मित्रों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाएं।
जिला महामंत्री सुरजीत सिंह ने कहा कि सभी साथी अपने अधिकार और अपने बच्चों के भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाएं। जिला मीडिया प्रभारी आरडी सागर ने भी आंदोलन में चलने की अपील की। बैठक में नितिन कुमार ,पंकज कुमार, पीयूष दीक्षित, गजेन्द्र सिंह, मुकेश बाबू, बृजेश कुमार, अजीत परिहार अवधेश कुमार,सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।