Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Solve Farmer s Murder Case in Saifai Dispute Over Money and Comments Leads to Arrest

मां के प्रति गलत कमेंट करने पर किसान की ली जान

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सात दिन पहले सैफई क्षेत्र में किसान की हत्या का मंगलवार पुलिसने

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 1 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता सात दिन पहले सैफई क्षेत्र में किसान की हत्या का मंगलवार पुलिसने खुलाया कर दिया। पुलिस का दावा है कि बीमार पिता के इलाज को रुपये न देने और मां के प्रति गलत कमेंट करने से गुस्से में आकर युवक लोहे के पाइप तथा तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त पाइप और तमंचा बरामद कर लिया गया। सफलता पाने वाली पुलिस टीमों को एसएसपी ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

थाना सैफई क्षेत्र में गांव भाली में रहने वाले किसान 55 वर्षीय यशवीर सिंह यादव का 25 सितंबर को सुबह गांव से एक किमी दूर खेत पर बनी पशुशाला के पास खून से सनी लाश मिली थी। मृतक के बेटे मंजेश यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि इस घटना के खुलासा को प्रशिक्षणरत सीओ, थाना प्रभारी अलमा अहिरवार, एसओजी टीम प्रभारी जितेंद्र प्रसाद शर्मा व सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र सिंह ने छानबीन शुरू की। सटीक सूचना पर सैफई में अभयराम यादव के ट्यूबवेल से मैनपुरी में थाना किशनी क्षेत्र में गांव धुमार के भूपेंद्र नाथ को गिरफ्तार किया गया। उसने किसान की हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 24 सितंबर रात आठ बजे हम दोनों ने भांग पी। इसके बाद उसने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए 10 हजार रुपये मांगे तो विवाद हो गया। इस दौरान मां के प्रति गलत कमेंट करते हुए यशवीर ने डंडा मार दिया। गुस्से में आकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर प्रहार करके तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ समय पहले मृतक के खेत पर मंडाई का काम कर गया था, इससे उसकी जान पहचान थी। भूपेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाइप और तमंचा तथा यशवीर का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें